
Dehradun-Big news: Investigating officer nominated for stone pelting and lathicharge, see..
देहरादून- दिनांक 8 फरवरी को गांधी पार्क में धरने के दौरान की घटना और दिनांक 9-2-2023 को देहरादून में बेरोज़गार संघ द्वारा आयोजित धरने के दौरान हुए पथराव की वजह से क़ानून व्यवस्था की विषम परिस्थिति उत्पन्न हो गई थी।
मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में क़ानून व्यवस्था की उत्पन्न विषम परिस्थिति तथा पथराव एवं लाठी चार्ज के पूरे घटना क्रम की विस्तृत मजिस्ट्रीयल जाँच हेतु आयुक्त गढ़वाल मण्डल,श्री सुशील कुमार को जाँच अधिकारी नामित किया गया है।