उत्तराखंड

इतने अभ्यर्थियों ने दी पटवारी भर्ती परीक्षा, इतने रहे अनुपस्थित, और क्या हैं संभावनाएं..

So many candidates appeared for the Patwari recruitment exam, so many remained absent, and what are the possibilities…

13 जिलों में बनाए गए 498 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आज प्रदेशभर में आयोजित राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। 13 जिलों में बनाये गए 498 परीक्षा केन्द्रों में 1582210 अभ्यर्थियों में से 103730 अभ्यर्थियों ने पटवारी भर्ती परीक्षा दी। जबकि, 54480 अनुपस्थित रहे।

परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रदेशभर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। रुद्रप्रयाग जिले में सबसे कम 2107 अभ्यर्थी व देहरादून जिले में सबसे अधिक 28584 ने परीक्षा दी। देहरादून जिले में सबसे अधिक 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जबकि सबसे कम बागेश्वर में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

बेरोजगार संघ के आंदोलन में गिरफ्तार 6 युवाओं ने जमानत होने के बाद भी परीक्षा नहीं दी। उन्होंने शनिवार को बेल बांड भरने से मना कर दिया था, जिसके चलते उनकी रिहाई नहीं हो पाई थी।

रोडवेज बसों में अभ्यर्थियों से नहीं लिया गया किराया
पटवारी/लेखपाल की परीक्षा में आज पुनः सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को उनके प्रवेश पत्र के आधार पर उत्तराखण्ड व उत्तराखण्ड के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी परीक्षा स्थल के नजदीक बस स्टेशन तक निःशुल्क यात्रा सुविधा दी गई, जिसमें पंजाब, जालन्धर, चंडीगढ़, गुडगांव, दिल्ली के साथ ही पहाड़ से लगभग कुल 3500 हजार परीक्षार्थियों ने निशुल्क सेवा का सुगमता से लाभ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button