उत्तराखंडसामाजिक

बैसाखी के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भंगड़ा ने मन मोहा मन

देहरादून। 

मनबीर कौर चेरिटेबल ट्रस्ट एवं महाकाली समिति द्वारा बैशाखी के शुभ अवसर के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया l

कार्यक्रम की आरम्भता मुख्यातिथि श्रीमति कुसम कंडवाल, अध्यक्षा उत्तराखंड राज्य महिला आयोग एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया l मुख्यातिथि ने बैसाखी पर्व की वधाई देते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया l

उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में शार्प मेमोरियल स्कूल के दिव्यांग बच्चों को उत्कृष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया l इस अवसर पर बच्चों द्वारा गढ़वाली गीतों पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किये जिन्हे मैडल प्रदान किये गए l संस्था द्वारा जिन्हे सुनने में दिक्क़त उन्हें पांच कान की मशीने वितरित की गई l

स. हरप्रीत सिंह के गबरू शौकीन ग्रुप ने पंजाब का मशहूर भंगड़ा एवं गिद्धा की प्रस्तुति देकर अतिथियों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया, उन्होंने भंगड़े की शुरआत भजन से की, उन्होंने आये हुए अतिथियों को दस्तार बांध कर सम्मानित किया l

विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मानित होने वालों में डॉ. आचार्य सुशांत राज, जिला जज हर्ष यादव, उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा, कुंवरदीप सिंह, रामिंदरी मंन्द्रावाल, पुष्पा बर्थवाल, संगीता चौहान, सविता चौहान एवं स. सेवा सिंह मठारु शामिल हैँ जबकि उत्कृष्ठ कार्य करने वाली संस्थाओं के अरुण कुमार यादव, विजय राज, प्रतिभा बहुगुणा जोशी, रेखा नेगी, उप्रेती सिस्टर्स, मादुरी दानु, प्रतिभा थपलियाल, श्रेष्ठ पुंडीर एवं स. हरप्रीत सिंह शामिल हैँ l

 

रमनप्रीत कौर, अध्यक्षा मनबीर कौर चेरिटेबल ट्रस्ट ने आये हुए अतिथियों एवं सहयोगियों कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया l

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button