देहरादून।
महिला पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस की बदसलूकी के विरोध में उत्तराखंड महिला मंच ने डीएम को सौंपा ज्ञापन।पहलवानों ने दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफ०आई०आर० पर सवाल उठाया है। सांसद बृजभूषण सिंह का जिक्र करते हुए वे कहते हैं कि इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि यौन उत्पीड़न के आरोपी व्यक्ति ने नए संसद भवन के उद्घाटन में शिरकत की। एफ0आई0आर0 पर प्रतिक्रिया देते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि एक नया इतिहास लिखा जा रहा है। दिल्ली पुलिस यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफ०आई०आर० दर्ज करने में सात दिन लेती है लेकिन शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने के लिए हमारे खिलाफ एफ०आई०आर० दर्ज करने में सात घंटे भी नहीं लेती है। क्या देश तानाशाही में नहीं चला गया है? पूरी दुनिया देख रही है कि सरकार अपने खिलाड़ियों के साथ कैस व्यवहार कर रही है। वास्तव में आज देश क्या दुनिया देख रही है कि रोज-रोज किस तरह भारत में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।