
घनसाली (उत्तराखंड): उत्तराखंड के घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बासर पट्टी स्थित लस्याल गांव में आपसी पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। दो सगे भाइयों के बीच हुए विवाद में बड़े भाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर 25 वर्षीय छोटे भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में युवक के दोनों हाथ कट गए, जिससे वह आजीवन अपंग हो गया।
घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों और ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार युवक को अत्यधिक रक्तस्राव हुआ है और उसके दोनों हाथ पूरी तरह अलग हो गए हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। पुलिस ने पीड़ित के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला आपसी पारिवारिक विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।