चमोली
उत्तराखंड के चमोली जिले में नीति घाटी के पास एक नदी में तैरते हुए शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना गाड़ी ब्रिज के पास की बताई जा रही है. ग्रामीणों ने जैसे ही शव देखे, उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी के अनुसार, सुराई टोटा क्षेत्र में नदी में नहाने गए चार लोग नशे में थे. इनमें से दो लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, यह सभी लोग नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं. शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, लापता व्यक्ति की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.