
देहरादून: एम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से सोमवार को ‘मिस टैलेंटेड’ सब-टाइटल का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रतिभागियों के टैलेंट के आधार पर उनका चयन किया गया। इस दौरान भव्या लोधी और ताशवी भार्गव को मिस टैलेंटेड चुना गया।
एंबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से सोमवार को मालसी के समीप सिनोला गांव स्थित होटल सैफरन लीफ में मिस टीन उत्तराखंड की प्रतिभागियों ने अपना टैलेंट दिखाया। इस दौरान किसी ने डांस कर जजेज का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया तो किसी ने शानदार एक्टिंग की।
प्रतिभागियों ने जजेज के सवालो के भी बखूबी जवाब दिए।इस मौके पर एंबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की डायरेक्टर ख्याति शर्मा ने बताया कि इस कॉन्टेस्ट के दौरान प्रतिभागियों को इंटरैक्टिव सेशन्स, स्किनकेयर डेमोन्स्ट्रेशन और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से पर्सनल ग्रूमिंग टिप्स का भी लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग सब टाइटल होने के बाद ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा।
इस मौके पर कत्थक गुरु फेमिना मिसेज इंडिया स्टाइल दिवा दिव्यांशी बिश्नोई, क्लासिकल डांसर सरिता रावत, एम्बेलिश मिसेज इंडिया 2025 प्रमिला तोमर, एम्बेलिश मिसेज इंडिया प्लेटिनम प्रसन्ना चंद्रा जजेज की भूमिका में रहे।