
मसूरी, 14 अक्टूबर: मसूरी में साइबर ठगी और धमकी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अज्ञात व्यक्ति ने भाजपा मंडलाध्यक्ष के नाम से स्टेट बैंक और एक स्थानीय स्कूल को ईमेल भेजकर पांच करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है। मेल में धमकी भरे शब्दों का प्रयोग किया गया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा मंडलाध्यक्ष ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर मसूरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह ईमेल भारत से नहीं, बल्कि विदेश से भेजी गई है। फिलहाल पुलिस की साइबर सेल और एसओजी की टीम मिलकर ईमेल की उत्पत्ति और आरोपी की पहचान में जुटी है।
अधिकारियों का कहना है कि ईमेल की तकनीकी जांच के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। पुलिस ने संबंधित बैंक और स्कूल प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और किसी भी संदिग्ध मेल या कॉल की तुरंत सूचना देने को कहा है।
पुलिस का दावा है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंच बना ली जाएगी। यह घटना एक बार फिर साइबर अपराधियों की बढ़ती सक्रियता की ओर इशारा करती है, जिससे बचाव के लिए डिजिटल सतर्कता बेहद जरूरी है।