उत्तराखंडदेहरादून

यमकेश्वर विधानसभा में शीला–कांडई मोटरमार्ग पुल को 1.48 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति

देहरादून, 31 दिसंबर: यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शीला–कांडई मोटरमार्ग पर प्रस्तावित पुल निर्माण को राज्य कैबिनेट से 1 करोड़ 48 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। यह पुल 24 मीटर लंबे स्टील ट्रस स्ट्रक्चर के रूप में निर्मित किया जाएगा।

इस स्वीकृति पर भाजपा वरिष्ठ नेता एवं बदरीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन एवं लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से यमकेश्वर क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी और स्थानीय संपर्क मार्ग मजबूत होंगे।

हेमंत द्विवेदी ने बताया कि पर्यटन एवं लोक निर्माण मंत्री द्वारा लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि पुल निर्माण कार्य को निर्धारित समयसीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। विभाग द्वारा जल्द ही निविदा प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

पुल निर्माण के लिए बजट स्वीकृत होने की सूचना के बाद भाजपा यमकेश्वर मंडल के पदाधिकारियों और स्थानीय कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह पुल लंबे समय से उनकी प्रमुख मांग थी, जिसके पूरा होने से क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!