इंटर कॉलेज कालागढ़ में जरूरतमंद छात्रों को निःशुल्क स्कूल ड्रेस वितरण समारोह आयोजित
श्मनोरथ प्रसाद हरिवंश स्मृति ट्रस्ट की पहल, 22 विद्यार्थियों को मिली सर्दियों की स्कूल ड्रेस

कालागढ़ (पौड़ी गढ़वाल): मनोरथ प्रसाद हरिवंश स्मृति ट्रस्ट, उत्तराखंड (भारत) की पहल पर इंटर कॉलेज कालागढ़, जनपद पौड़ी गढ़वाल में जरूरतमंद स्कूली बच्चों को निःशुल्क सर्दियों की स्कूल ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा से सटे ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए संचालित ड्रेस वितरण अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट की संरक्षक कमला देवी, राष्ट्रीय अध्यक्ष योगिता जोशी, मुख्य अतिथि डा. मयंक चौहान (नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम कोटद्वार) तथा विशिष्ट अतिथि डा. सतीश कुमार (प्रधानाचार्य, इंटर कॉलेज कालागढ़) द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
समाजसेवी पहल की सराहना
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा. मयंक चौहान ने ट्रस्ट द्वारा बच्चों को निःशुल्क स्कूल ड्रेस वितरण की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम न केवल जरूरतमंद बच्चों की मदद करते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच और सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं।

वहीं विशिष्ट अतिथि डा. सतीश कुमार ने ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह का सहयोग अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने भविष्य में भी ट्रस्ट के कार्यक्रमों में जनसहयोग की अपेक्षा जताते हुए सभी से इस पहल को समर्थन देने की अपील की।
भविष्य की योजनाएं भी साझा
ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष योगिता जोशी ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा निरंतर इस तरह के सामाजिक और शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि भविष्य में ट्रस्ट की ओर से होनहार और प्रतिभावान छात्रों को छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) भी प्रदान की जाएगी, ताकि आर्थिक तंगी किसी भी छात्र की शिक्षा में बाधा न बन सके।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने सराहा।
कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट द्वारा इंटर कॉलेज कालागढ़ के 22 जरूरतमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क सर्दियों की स्कूल ड्रेस वितरित की गई।