उत्तराखंड
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कामकाजी महिलाओं के लिए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की तरफ से खुशियों की सौगात

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मिशन शक्ति सामर्थ्य के अंतर्गत कामकाजी माताओं को अपने बच्चे की उचित देखभाल और सुरक्षा देने में आने वाली कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुये, 06 माह से 06 वर्ष के बच्चों हेतु बाल विकास परियोजना डोईवाला, सहसपुर एवं विकासनगर मे आंगनवाड़ी सह क्रैच केंद्र – पालना का शुभारंभ किया गया
पालना का उद्देश्य बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य एवं संज्ञानात्मक विकास के लिए सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है, ताकि कामकाजी महिलाएं अपने रोजगार में और अधिक प्रभावी हो सके। पालना में बच्चों को सभी सुविधाये निशुल्क प्रदान की जाएगी.