Crimeदेहरादून

दुकान में हुई नकबजनी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

कोतवाली रायवाला :दिनाँक 29/08/2025 को वादी देवेन्द्र सिह पोखरियाल निवासी छिद्दरवाला द्वारा कोतवाली रायवाला पर एक लिखित प्रार्थना अज्ञात चोर द्वारा दिनाँक – 28/08/2025 की रात्रि मे वादी की दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान से 30-35 हजार रूपये नगद व अन्य सामान चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दिया गया, जिस पर तत्काल थाना रायवाला पर मु0अ0सं0- 149/25 धारा 305(A)/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल व आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गयी तथा प्राप्त जानकारी व मुखबिर की सूचना पर तीन पानी फ्लाईओवर के नीचे से चोरी की घटना में शामिल 01 अभियुक्त को गिरफ्तार व 01 विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया गया, जिनके कब्जे से घटना में चोरी की गई नगदी व उससे खरीदा गया सामान बरामद किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे के आदि है तथा नशे की पूर्ति के लिए ही उनके द्वारा चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया गया था। चोरी किये गये कुछ पैसों से उनके द्वारा अपने नशे के लिए सामान खरीद कर आ रहे थे, अभियुक्त पूर्व में भी चोरी की घटनाओ में जेल जा चुका है।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-

1- रोहन थापा पुत्र लक्ष्मण थापा नि0 साई मन्दिर के पास लाल तप्पड, थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र – 18 वर्ष
2- विधि विवादित किशोर
विवरण बरामदगी :-
1- 13900/- नगद
2- 21 डिब्बी सिगरेट
3- काला बैग, जिसमें पासबुक व आधार कार्ड

आपराधिक इतिहास :-

1- मु0अ0सं0- 66/25, धारा – 305/317(2)/3(5)/331(4) BNS, थाना रायवाला
2- मु0अ0सं0 – 29/24 धारा 380/411/457 भा0द0वि0, थाना रायवाला
3- मु0अ0सं0 – 228/24 धारा 305(डी) / 317(2) BNS, थाना रायवाला
4- मु0अ0सं0 – 48/21 धारा 380/411/457 भादवी, थाना रायवाला
5- मु0अ0सं0 – 08/23 धारा 380/411/457 भादवी, थाना ऋषिकेश

पुलिस टीम :-
1- उ0नि0 आदित्य सैनी
2- हे0का0 राजीव यादव
3- का0 अरविन्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button