उत्तराखंड
हरिद्वार स्थित नारायण इंडस्ट्रीज भगवानपुर में लगी भीषण आग
हरिद्वार
हरिद्वार स्थित नारायण इंडस्ट्रीज भगवानपुर में 17 अक्टूबर की सुबह आग लगने की सूचना पर भगवानपुर एवं रूडकी से फायर सर्विस के 03 वाहन मौके पर पहुंचकर आग बुझाना प्रारम्भ किया। आग की भीषणता बढने पर मायापुर, लक्सर, देहरादून एवं सहानरपुर से दमकल वाहन मंगवाये गये एवं 13 दमकल वाहनों द्वारा 7-8 घंटे की कडी मशक्कत के बाद कई लाख लीटर पानी व फोम के इस्तेमाल से आग पर काबू पाया गया