हरिद्वार
गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर पर चलती बाइक में लगी आग, पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा

हरिद्वार : गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक चलती मोटरसाइकिल अचानक आग की लपटों में घिर गई। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
गुरुकुल कट पर ड्यूटी कर रहे एडिशनल टीएसआई दीवान सिंह तोमर और कॉन्स्टेबल टीपी शेर सिंह ने बाइक में आग लगते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
उन्होंने नजदीक खड़े ट्रकों से मदद ली और एक ट्रक चालक द्वारा दिए गए अग्निशामक यंत्र की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस की तत्परता और सहयोग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना के बाद कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा, लेकिन स्थिति पर शीघ्र ही नियंत्रण पा लिया गया।