
देहरादून, 31 दिसंबर 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनसेवा को समर्पित संकल्प के तहत संचालित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत बुधवार को देहरादून जिला प्रशासन द्वारा चकराता ब्लॉक मुख्यालय में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 1009 ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
शिविर के दौरान एसडीएम प्रेमलाल ने जनसुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया। शिविर में ग्रामीणों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कुल 15 शिकायतें प्रस्तुत की गईं, जिनमें से 7 शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया, जबकि शेष मामलों के समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए।
प्राप्त शिकायतों में लोक निर्माण विभाग की 3, बाल विकास एवं ग्राम्य विकास विभाग की 2-2 तथा शिक्षा, विद्युत, लघु सिंचाई, राजस्व, सिंचाई, पीएमजीएसवाई, पेयजल और पर्यटन विभाग से संबंधित 1-1 शिकायत शामिल रही।

शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा मौके पर सेवाएं प्रदान की गईं। स्वास्थ्य विभाग ने एलोपैथिक में 299, होम्योपैथिक में 76 और आयुर्वेदिक में 60 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवाएं वितरित कीं। पशुपालन विभाग ने 102 कृषकों को पशु औषधियां उपलब्ध कराईं। राजस्व विभाग द्वारा आय, हैसियत, चरित्र और पीएम किसान से संबंधित 60 प्रमाण पत्र जारी किए गए।
कृषि विभाग ने 144 और उद्यान विभाग ने 71 किसानों को कृषि यंत्र, बीज और पीएम किसान निधि का लाभ दिया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 22 पात्र व्यक्तियों को वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन स्वीकृत की गई। जिला पूर्ति विभाग ने 42 राशन कार्ड धारकों की केवाईसी कराई।

पंचायती राज विभाग द्वारा किसान, विधवा और दिव्यांग पेंशन तथा परिवार रजिस्टर से संबंधित 55 मामलों का निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त डेयरी विभाग ने 11, बाल विकास विभाग ने 21, एनआरएलएम ने 5, श्रम विभाग ने 20 और पेयजल विभाग ने 15 लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया। सेवायोजन विभाग द्वारा 6 छात्रों को करियर काउंसलिंग भी प्रदान की गई।
शिविर में एसडीएम प्रेमलाल, तहसीलदार रूप सिंह, खंड विकास अधिकारी राकेश बिष्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, ग्राम प्रधान और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।