
देहरादून। उत्तराखंड की प्रतिभाशाली युवतियों के लिए फेमिना मिस इंडिया बनने का सपना अब और करीब आ गया है। मंगलवार को सेंट्रियो मॉल स्थित स्काई लाउंज में आयोजित फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड-2025 के ऑडिशन में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अब तक मिस इंडिया के ऑडिशन के लिए युवतियों को दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों का रुख करना पड़ता था, लेकिन पहली बार देहरादून में ही ऑडिशन आयोजित किए गए, जिससे राज्य की युवतियों को अपने ही शहर में राष्ट्रीय मंच तक पहुँचने का अवसर मिला। इसके तहत यही फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड के ऑडिशन हुए।

इस मौके पर फेमिना मिस इंडिया के डायरेक्टर बेनेट नाथन ने बताया कि सिनमिट कम्युनिकेशंस के पास अब हमारी ऑफिशियल फ्रेंचाइजी है। जिसके तहत ये उत्तराखंड में फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड के ऑडिशन करा रहे है।
इस अवसर पर सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी ने बताया कि यह उत्तराखंड की युवतियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद ऑडिशन को ओपन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ऑडिशन में चयनित युवतियों को आगे चलकर फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।

सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर राजीव मित्तल ने बताया कि मॉडलिंग और फैशन इंडस्ट्री में रुचि रखने वाली युवतियों को अधिक से अधिक मंच उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
ऑडिशन के दौरान जजेज की भूमिका में फेमिना मिस इंडिया के डायरेक्टर बेनेट नाथन, फेमिना मिस उत्तराखंड 2022 ऐश्वर्या बिष्ट, ऋतु बहुगुणा, दलीप सिंधी, हिमानी रावत और राजीव मित्तल मौजूद रहे।
इस मौके पर कॉर्डिनेटर अनन्या भंडारी, प्रोडक्शन मैनेजर राहुल छाबड़ा, ऑफिशियल स्टाइलिस्ट प्रियादिति सिंधी और ऑफिशियल कोरियोग्राफर जैज़ पुष्कर सोनी ने विशेष सहयोग किया।