
देहरादून :शुक्रवार को एक चलती कार में अचानक आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। हर्रा वाली चौकी के पास लक्ष्मण सिद्ध मंदिर जाने वाली सड़क पर यह हादसा हुआ जब तीन लोगों से भरी कार में अचानक आग की लपटें उठने लगीं।
घटना के समय कार में संजय गोस्वामी पुत्र हरी गिरी निवासी ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून, रजनीश कुमार पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी करगी ग्रांट देहरादून और एक अन्य व्यक्ति सवार थे। तीनों देहरादून से ऋषिकेश जा रहे थे जब अचानक उनकी कार में आग लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही डोईवाला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दमकल सेवा को तत्काल सूचित किया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई और कार में सवार तीनों लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।
हालांकि कार को काफी नुकसान हुआ है, लेकिन समय पर की गई कार्रवाई से बड़े हादसे से बचा जा सका। पुलिस ने बताया कि आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह तकनीकी खराबी के कारण हुई हो सकती है।