
देहरादून: शहर में युवाओं के जोश और रचनात्मकता का संगम एक बार फिर देखने को मिलेगा। छह नवंबर से देहरादून में तीन दिवसीय युवा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपनी कला, संगीत, नृत्य और नवाचार के रंग बिखेरेंगे।
आयोजकों के अनुसार, इस वर्ष का युवा महोत्सव विशेष रहेगा क्योंकि इसमें पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ आधुनिक बैंड परफॉर्मेंस और फ्यूजन म्यूजिक का शानदार मेल देखने को मिलेगा। युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच देने के उद्देश्य से कई नई प्रतियोगिताएं और गतिविधियां जोड़ी गई हैं।
कार्यक्रम के पहले दिन उद्घाटन समारोह में पारंपरिक लोकनृत्य और संगीत प्रस्तुत किए जाएंगे। दूसरे दिन आधुनिक संगीत बैंड, सोलो सिंगिंग, डांस बैटल्स और स्ट्रीट प्ले जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। तीसरे दिन फैशन शो, अवार्ड सेरेमनी और एक ग्रैंड म्यूजिकल नाइट का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय बैंड्स और डीजे अपने परफॉर्मेंस से समा बांधेंगे।
युवा महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करना, सांस्कृतिक विविधता का सम्मान बढ़ाना और रचनात्मक प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना है।
आयोजन समिति ने बताया कि महोत्सव में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में युवा शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थल को रंगीन लाइटिंग, फूड कोर्ट और हैंडीक्राफ्ट स्टॉल्स से सजाया जाएगा ताकि प्रतिभागियों और दर्शकों को उत्सव जैसा माहौल मिल सके।