देहरादून :स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूर्ण, मुख्यमंत्री करेंगे ध्वजारोहण

देहरादून: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल सुबह 10 बजे देहरादून परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे। जिलाधिकारी सविन बंसल ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का विस्तृत निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए हैं।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों की बैठक व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, विद्युत आपूर्ति, स्वागत-सत्कार, स्वच्छता और पेयजल की उपलब्धता जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को माइक्रो प्लानिंग के अनुसार कार्य करने और पारस्परिक तालमेल के साथ तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राज्य आंदोलनकारियों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा। डीएम बंसल ने साउंड सिस्टम, लाइव प्रसारण के लिए एलईडी स्क्रीन, मुख्य मंच, सेफ हाउस, फोटो गैलरी और पुलिस परेड की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
