
चमोली: चमोली जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब औली से लौट रही एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में वाहन में सवार छह छात्र बाल-बाल बच गए, जबकि चालक को हल्की चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 5:45 बजे स्कॉर्पियो वाहन संख्या UK 08 AK 0468 अनिमठ–हेलंग मार्ग पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में सवार सभी छह छात्र देहरादून स्थित देवभूमि इंस्टिट्यूट के बीबीए छात्र बताए जा रहे हैं, जो औली भ्रमण के बाद वापस लौट रहे थे। छात्र देहरादून के मंडुवाला क्षेत्र के निवासी हैं।
हादसे में वाहन चालक सागर को हल्की व सामान्य चोटें आईं, जबकि अन्य सभी छात्र पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, 108 एम्बुलेंस सेवा और सेना के जवान मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया, वहीं छात्रों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था की गई। पुलिस ने वाहन को हटाकर यातायात सुचारु कराया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।