मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जौनसार-बावर दौरा: मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों से की मुलाकात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय जौनसार-बावर दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय जनता से मुलाकात की और क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की।
महासू महाराज की कृपा से तेजी से हो रहा विकास
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि महासू महाराज की कृपा से प्रदेश में कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नीति आयोग के 2023-24 इंडेक्स में उत्तराखंड ने विकास के मामले में पहला स्थान प्राप्त किया है, जो राज्य के लिए गर्व की बात है।
हनोल में मॉर्निंग वॉक और जनसंवाद
अपने दौरे के दौरान सीएम धामी ने हनोल में मॉर्निंग वॉक की और स्थानीय लोगों से बातचीत की। उन्होंने सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया और जनता की समस्याओं को सुना। इसके बाद, उन्होंने महासू देवता मंदिर क्षेत्र के पुनर्विकास के मास्टर प्लान पर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
विद्यालयी छात्राओं को दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री धामी ने बाजार भ्रमण के दौरान विद्यालय जा रही छात्राओं से भी मुलाकात की और उन्हें आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है।
दो दिवसीय जौनसार बावर दौरे पर आज हनोल (जनपद देहरादून) में प्रातः काल भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों से भेंट कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान विद्यालय जा रही छात्राओं से मिलकर परीक्षाओं हेतु शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर अधिकारियों के साथ महासू देवता… pic.twitter.com/tAl8kLILoo
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 24, 2025
जौनसार-बावर की सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण
सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार जौनसार-बावर की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर के संरक्षण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुनर्विकास कार्यों में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए और योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।
त्यूणी में जनसभा को किया संबोधित
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने त्यूणी में आयोजित मुख्य जन सेवक कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “मेरा सौभाग्य है कि टोंस नदी के पवित्र तट पर इस सुंदर और आध्यात्मिक भूमि पर आने का अवसर मिला।” उन्होंने यह भी बताया कि 2022 के चुनाव परिणामों से पहले वे महासू महाराज के दर्शन के लिए आए थे, और आज एक बार फिर इस पावन भूमि पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
मुख्यमंत्री के इस दौरे से स्थानीय जनता में उत्साह देखने को मिला। जनता को उम्मीद है कि सरकार की योजनाएं क्षेत्र के विकास को एक नई दिशा देंगी।