
देहरादून | 21 जनवरी 2026: प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार, प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत बुधवार को चकराता विकासखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र कथियान (भटाड-कथियान) स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में बहुउद्देशीय जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी प्रेम लाल ने की।
शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं मौके पर सुनी गईं और प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया गया। विभिन्न विभागों की योजनाओं के माध्यम से 1086 से अधिक लाभार्थियों को सीधे लाभ प्रदान किया गया। शिविर में भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।

उप जिलाधिकारी प्रेम लाल ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सरकार और प्रशासन को आमजन के द्वार तक पहुंचाना है, ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए भटकना न पड़े। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार शिविर में ही आवश्यक प्रमाण पत्र बनाए गए और समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया।
शिविर के दौरान ग्रामीणों द्वारा कुल 29 शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देशों के साथ अग्रसारित किया गया। शिकायतें मुख्य रूप से सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, वन एवं राजस्व विभाग से संबंधित रहीं। इनमें लोक निर्माण विभाग की 07, राजस्व की 05, वन विभाग की 05, स्वास्थ्य की 03, शिक्षा की 02 तथा अन्य विभागों की 01-01 शिकायतें शामिल रहीं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा एलोपैथिक में 574, होम्योपैथिक में 35 तथा आयुर्वेदिक में 42 लोगों की जांच कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। ग्राम्य विकास विभाग ने 53, पशुपालन विभाग ने 60, कृषि विभाग ने 91 तथा उद्यान विभाग ने 06 किसानों को योजनाओं का लाभ दिया।
समाज कल्याण विभाग ने 68 पेंशन मामलों का निस्तारण किया, जबकि जिला पूर्ति विभाग ने 11 राशन कार्डों की केवाईसी कराई। पंचायती राज विभाग द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, किसान सम्मान निधि, यूसीसी एवं राशन कार्ड सत्यापन सहित 52 मामलों का समाधान किया गया। इसके अलावा बाल विकास विभाग ने 06, श्रम विभाग ने 24, एडीएम कार्यालय ने 31, सेवायोजन विभाग ने 16 तथा वन विभाग ने 12 लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया।
शिविर में खंड विकास अधिकारी राकेश विष्ट, नायब तहसीलदार सरदार सिंह राणा, खंड शिक्षा अधिकारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।