
हरिद्वार: उत्तराखण्ड के हरिद्वार जनपद स्थित सिडकुल क्षेत्र में एक विधवा महिला के साथ हुए दुष्कर्म और बर्बर मारपीट के मामले ने सनसनी फैला दी है। पीड़िता की आंखों में मिर्च पाउडर डाला गया और लोहे की रॉड से गंभीर हमला किया गया। इस गंभीर प्रकरण पर उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मीडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार, पथरी क्षेत्र निवासी एक फैक्ट्री कर्मचारी रजत ने पहले पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपने कमरे पर बुलाया, जहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया। जब महिला ने विरोध किया तो उस पर आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लोहे की रॉड और धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। फिलहाल पीड़िता को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।
महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने इस मामले में हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल से फोन पर बात कर त्वरित और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही एसपी सिटी पंकज गैरोला ने उन्हें जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और उसे पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है।
कुसुम कण्डवाल ने कहा कि इस प्रकार के जघन्य अपराध के लिए फास्टट्रैक कोर्ट में मामला चलाकर आरोपी को कठोरतम सजा दी जानी चाहिए ताकि समाज में सख्त संदेश जाए। उन्होंने एम्स की निदेशक डॉ. मीनू सिंह से भी बात कर पीड़िता को बेहतर इलाज और हरसंभव सहयोग देने को कहा है।
महिला आयोग ने आश्वासन दिया है कि पीड़िता को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।