डेंगू से बचाव के लिए सभी निकायों में फॉगिंग करवाना सुनिश्चित करवायें निकायों के प्रशासक
भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं ने कहा कि गर्मी बढ़ने के साथ-साथ
शहर के विभिन्न हिस्सों से डेंगू के मरीजों की संख्या भी बढ़ने की बात सामने आ रही है,जिससे आम जनता में इस बिमारी का भय दिखाई दे रहा है।
उन्होंने कहा कि डेंगू को रोकने के लिए ना सिर्फ देहरादून नगर निगम ब्लकि प्रदेशभर के सभी नगर निगमों,नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायतों में युद्ध स्तर पर छिड़काव तथा फॉगिंग किया जाना चाहिए।
गुसाईं ने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि जब तक डेंगू तथा अन्य बीमारियां सिर चढ़कर सामने नहीं आ जाती हैं तब तक स्थानीय प्रशासन हरकत में नहीं आता है,बेहतर हो कि हम बीमारियों के आने से पहले ही उनके रोकथाम के उपायों पर काम व अमल करना शुरू कर दें।
गुसाईं ने आगे कहा कि वर्तमान में
नगर निकायों की बागडोर प्रशासकों के हाथों में है और उनको ही डेंगू को रोकने का उपाय करने हैं।
यदि समय रहते इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो हम शहरी विकास मंत्री जी के समक्ष इस बात को पुरज़ोर ढंग से
उठायेंगे ताकि आम जनता को राहत मिल सके और उनके दिलो-दिमाग में राज्य सरकार की सकारात्मक छवि बनी रहे।
सधन्यवाद।