
मुजफ्फरनगर: मेरठ में हुए मुस्कान हत्याकांड के बाद अब मुजफ्फरनगर से पति-पत्नी के रिश्तों को कलंकित करने वाला एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो साल पहले शादी के बंधन में बंधे दंपति के बीच अविश्वास और शक ने रिश्ते में जहर घोल दिया, जिसके चलते पत्नी ने पति को कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया।
पति की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
जहर मिली कॉफी पीने के बाद पति अनुज शर्मा की हालत गंभीर हो गई। उसे तुरंत मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इस घटना के बाद अनुज के परिजनों ने पुलिस में अपनी बहू के खिलाफ हत्या के प्रयास की शिकायत दर्ज कराई है।
मुजफ्फरनगर में एक और चौंकाने वाली घटना! पिंकी नाम की महिला ने अपने पति अनुज को कॉफी में जहर देकर जान लेने की कोशिश की। अनुज गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
क्या हो रहा है हमारे समाज में? पतियों के खिलाफ हिंसा बढ़ रही है। #पति_को_कॉफी_में_जहर #मुजफ्फरनगर #घरेलू_हिंसा pic.twitter.com/KLjzjOZSPy— Shubham Singh Yadav (@ShubhamYadav645) March 27, 2025
शादी के बाद शुरू हुए विवाद
यह मामला मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र के भगेला गांव का है। 26 वर्षीय अनुज शर्मा की शादी दो साल पहले गाजियाबाद की पिंकी शर्मा (उर्फ सना) से हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी। अनुज को शक था कि पिंकी का किसी और से अफेयर है, जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे।
परिवार के अनुसार, पिंकी शादी से पहले किसी अन्य युवक से प्रेम करती थी और शादी के बाद भी मोबाइल पर घंटों उससे बातचीत करती थी। अनुज को यह पसंद नहीं था, जिसको लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि पिंकी ने अनुज के खिलाफ गाजियाबाद में मारपीट का मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद महिला थाना गाजियाबाद में दोनों की काउंसलिंग कराई गई, जिसके बाद अनुज पिंकी को फिर से अपने घर ले आया।
अनुज की बहन मीनाक्षी का कहना है कि एक दिन अनुज ने पिंकी का मोबाइल छीनकर उसकी चैट और कॉल डिटेल्स देखीं। इसमें पता चला कि पिंकी जिस युवक से बात कर रही थी, वह उसके ताऊ की बेटी का लड़का यानी रिश्ते में भांजा था। जब अनुज ने पिंकी से इस बारे में पूछा, तो उसने स्वीकार किया कि शादी से पहले वह उस लड़के से प्रेम करती थी, लेकिन अब सिर्फ दोस्ती है।
अनुज ने इस बात को भुलाकर पिंकी को घर में स्वीकार कर लिया, लेकिन 25 मार्च की शाम को पिंकी ने कथित रूप से अनुज को कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया।
पुलिस ने महिला पर दर्ज किया केस
परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पिंकी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। सीओ खतौली राम आशीष यादव ने बताया कि पीड़ित युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि हाल ही में मेरठ में मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी, जिससे यह मामला काफी हद तक मिलता-जुलता नजर आ रहा है। पुलिस अब दोनों घटनाओं को जोड़कर भी जांच कर रही है।