देहरादून
शनिवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उत्तराखंड पहुंचें। यहां उन्होंने परेड ग्राउंड में श्रद्धालुओं की अर्जी स्वीकार की। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, परमार्थ निकेतन के मुखिया स्वामी चिदानंद सरस्वती सहित अन्य वरिष्ठ जनों ने अपनी बात रखी। वहीं चार बजे बागेश्वर सरकार के आने का समय तय होने के बावजूद वे आठ बजे के बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। ऐसे में दूर दराज से आये लोगों को दिक्कते भी झेलनी पड़ी। जिसको लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने देर होने का कारण बताते हुए आई एम वेरी सॉरी भी यहां पहुंची जनता से कहा।