उत्तर प्रदेशघटना

आगरा: पारिवारिक कलह में मां-बेटी की निर्मम हत्या, आरोपी सराफ फरार

आगरा, उत्तर प्रदेश – यूपी के आगरा जिले के इरादतनगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सराफ ने अपनी पत्नी और 12 साल की बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना सोमवार रात की है और मंगलवार दोपहर को इसका खुलासा तब हुआ जब एक पड़ोसी युवक बाइक मांगने उनके घर पहुंचा।

पुलिस के अनुसार, घटना पारिवारिक विवाद के चलते हुई है। आरोपी लक्ष्मीकांत वर्मा (सराफ) वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक लेकर फरार हो गया। महिला के सिर और गले पर गहरे घाव मिले हैं, जबकि बेटी के मुंह से झाग निकलते पाए गए। पुलिस को आशंका है कि पत्नी की गला दबाकर और सिर पर ईंट से वार कर हत्या की गई, जबकि बेटी को जहरीला पदार्थ खिलाकर मारा गया।

15 साल पहले किया था प्रेम विवाह

लक्ष्मीकांत वर्मा ने करीब 15 साल पहले शाहगंज की रहने वाली कृष्णा वर्मा से प्रेम विवाह किया था। उनके तीन बच्चे हैं – बेटी लाडो (12), बेटा जतिन (14) और आयुष (7)। हाल ही में दोनों बेटे मामा के घर चले गए थे, और घर में सिर्फ पति-पत्नी और बेटी लाडो ही रह रहे थे।

हत्या की जानकारी ऐसे मिली

मंगलवार दोपहर तरुण वर्मा नामक पड़ोसी युवक लक्ष्मीकांत से बाइक मांगने गया। घर के मुख्य गेट और पहली मंजिल के दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगी थी। अंदर जाने पर कमरे में कृष्णा वर्मा का शव खून से लथपथ मिला और पास ही बेटी लाडो की लाश पड़ी थी। कमरे में खून से सनी ईंट भी बरामद हुई।

पहले से की थी हत्या की योजना

पुलिस जांच में सामने आया है कि लक्ष्मीकांत ने वारदात की पहले से योजना बनाई थी। घर और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए। रिकॉर्डिंग में सोमवार सुबह तक की ही फुटेज थी। इससे साफ है कि आरोपी ने साक्ष्य मिटाने की तैयारी पहले ही कर ली थी।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही एसीपी शमसाबाद गिरीश कुमार, फॉरेंसिक टीम और थाना इरादतनगर पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलन किए। परिजन और रिश्तेदार गहरे सदमे में हैं और कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं।फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और घटना के पीछे के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button