महिलाओं के लिए सुचारू हो पिंक टॉयलेट व्यवस्था: महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल

देहरादून – उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग और पर्यटन स्थलों पर महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल है, जहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में यात्री आते हैं। ऐसे में महिलाओं की सुविधा के लिए स्वच्छ और सुरक्षित *पिंक टॉयलेट* की उपलब्धता बेहद जरूरी है।
सार्वजनिक शौचालयों की दयनीय स्थिति पर जताई चिंता
कुसुम कण्डवाल ने कहा कि कई स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय बने तो हैं, लेकिन उनकी स्थिति बेहद खराब है। शौचालयों की स्वच्छता और संचालन सही ढंग से नहीं हो रहा, जिससे महिलाओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि *गंदगी और अव्यवस्था के कारण महिलाओं में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है*, इसलिए इनकी नियमित सफाई और बेहतर संचालन बेहद जरूरी है।
चारधाम यात्रा मार्ग और पर्यटन स्थलों पर हो पिंक टॉयलेट की सुविधा
महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा कि *चारधाम यात्रा मार्गों और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर पिंक टॉयलेट बनाए जाएं*। साथ ही, जहां पहले से शौचालय मौजूद हैं, वहां उनकी सफाई और देखरेख की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
महिलाओं की सुविधाओं को लेकर गंभीर कदम उठाए जाएं
उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की सुविधा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। इस पहल से महिलाओं की स्वच्छता और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी | कुसुम कण्डवाल ने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन इस दिशा में जल्द आवश्यक कदम उठाएगा और *महिलाओं के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और सुचारू रूप से संचालित पिंक टॉयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा*।