मनोरंजन

कान्स 2025 रेड कारपेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन का शाही अंदाज़, बनारसी साड़ी और 500 कैरेट के गहनों ने लूटी महफिल

कान्स, फ्रांस — 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कारपेट पर एक बार फिर भारतीय सिनेमा की गौरव, ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने आकर्षक लुक से सबका ध्यान खींचा। जब वह पारंपरिक भारतीय परिधान में रेड कारपेट पर उतरीं, तो वहां मौजूद हर आंख बस उन्हीं को देखती रह गई।

 

इस साल भी कान्स फेस्टिवल में भारत से कई नामचीन हस्तियां जैसे जान्हवी कपूर, उर्वशी रौतेला और कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पहुंचे हैं, लेकिन जिस लुक का लोगों को बेसब्री से इंतजार था, वो था ‘कान्स की क्वीन’ कही जाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन का।

ऐश्वर्या का शाही लुक और डिजाइनर की खास पेशकश
ऐश्वर्या ने इस बार सफेद रंग की एक बेहद खूबसूरत बनारसी साड़ी पहनी, जिसे मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने खासतौर पर तैयार किया था। यह साड़ी ‘कढ़वा’ तकनीक से बनाई गई है, जो बनारस की पारंपरिक बुनाई शैली है। इसमें हर एक मोटिफ को हाथ से बुना गया है, और इसमें असली चांदी की कढ़ाई का प्रयोग किया गया है।

साड़ी के साथ उन्होंने पारदर्शी टिशू हैंडलूम का दुपट्टा भी ओढ़ा था, जिसकी किनारियों पर असली सोने और चांदी से जरदोजी कढ़ाई की गई थी। इस पूरे पहनावे ने ऐश्वर्या के लुक को रॉयल और एलिगेंट बना दिया।

गहनों की भव्यता से सजी रहीं ऐश्वर्या
अपने ट्रेडिशनल लुक को ऐश्वर्या ने बहुमूल्य ज्वेलरी के साथ और भी खास बना दिया। उन्होंने जो हार पहना था, उसमें 500 कैरेट से अधिक मोज़ाम्बिक रूबी और अनकट हीरे जड़े थे, जिन्हें 18 कैरेट गोल्ड में तराशा गया था। उनके हाथों में भी कीमती रूबी की अंगूठियां थीं, जो उनके पूरे लुक में चार चांद लगा रही थीं।

मेकअप और हेयरस्टाइल में रहा पारंपरिक टच
रेड कारपेट पर ऐश्वर्या के लुक को और भी खास बना दिया उनके मेकअप और हेयरस्टाइल ने। बीच की मांग और उसमें भरा सिंदूर, खुले सीधे बाल और गहरी मैरून लिपस्टिक – ये सब मिलकर उनकी खूबसूरती को और भी निखार रहे थे। यह लुक न केवल आकर्षक था, बल्कि यह भी साबित करता है कि परंपरा और आधुनिकता जब मिलती हैं, तो सौंदर्य की एक नई परिभाषा गढ़ती हैं।

 

भारतीय कला का वैश्विक मंच पर प्रदर्शन
ऐश्वर्या राय बच्चन के इस लुक ने सिर्फ उनकी सुंदरता ही नहीं, बल्कि भारत की समृद्ध शिल्प परंपरा और सांस्कृतिक गर्व को भी विश्व के सबसे प्रतिष्ठित मंच पर सशक्त रूप से प्रस्तुत किया। उनका यह अवतार हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण था।

ऐश्वर्या एक बार फिर यह साबित करने में सफल रहीं कि ग्लैमर और परंपरा का मेल जब होता है, तो वह वैश्विक मंच पर भी भारतीय पहचान को गर्व से प्रस्तुत करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button