
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा 22 जून से 26 जून तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। खासकर देहरादून, नैनीताल, टिहरी और चंपावत जिलों में भारी से भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चम्पावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर जैसे जिलों में तेज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसओईसी) ने सभी संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि सभी आईआरएस के नामित अधिकारी और विभागीय नोडल अधिकारी अलर्ट पर रहें। भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में पूर्व तैयारी करते हुए आवश्यक मशीनें तैनात रखने के निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही सभी राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहने को कहा गया है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 28 जून तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है, जिससे प्रशासन और आम जनता दोनों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।