होली पर वन और वन्यजीव संरक्षण को लेकर अलर्ट, फील्ड कर्मचारियों की छुट्टियाँ रद्द

उत्तराखंड में होली के त्योहार को देखते हुए वन और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी किया गया है। वन विभाग ने सभी फील्ड कर्मचारियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी हैं। खासकर संवेदनशील इलाकों और अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पास सख्त निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) और मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक रंजन कुमार मिश्र ने सभी वन अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि होली के दौरान जंगलों और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सतर्कता जरूरी है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
मिश्र ने बताया कि वन और वन्यजीव सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फील्ड अधिकारी और कर्मचारी छुट्टी पर नहीं जाएंगे, केवल बहुत जरूरी हालात में ही अवकाश मिलेगा। अधिकारियों को अपने इलाके में सुरक्षा कड़ी करने, वन विभाग की चेक पोस्ट और बैरियर पर हर वाहन की जांच करने, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, साप्ताहिक बाजार और संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, खोजी कुत्तों की मदद लेने और संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखने को भी कहा गया है।
उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों के साथ ही अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगे क्षेत्रों में छोटी व लंबी दूरी की गश्त और वाहनों से पेट्रोलिंग करने को कहा है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जरूरत पड़ने पर पुलिस, एसएसबी, आइटीबीपी व वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो का सहयोग भी लिया जाए। सीमांत क्षेत्रों में स्थित वन प्रभागों से भी समन्वय बनाए रखने को कहा गया है।