अलर्ट: WhatsApp ने भारत में तीन महीने में बैन किए 22 करोड़ अकाउंट, आप भी हो सकते हैं शिकार
WhatsApp ने जनवरी, फरवरी और मार्च 2024 की अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है। जनवरी में भारत में 6,728,000 अकाउंट बैन हुए। फरवरी में यह संख्या 7,628,000 पहुंची और मार्च में कुल 7,954,000 अकाउंट्स पर बैन लगाए गए।
यदि आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। आपको जानकर हैरानी होगी कि महज तीन महीने में ही WhatsApp ने भारत में 22 करोड़ से अधिक अकाउंट बैन किए हैं। WhatsApp ने यह कार्रवाई पॉलिसी के उल्लंघन को लेकर की है। इसी अवधि में पिछले साल के मुकाबले यह आंकड़ा दोगुना है। ये आंकड़े साइबर स्कैम के बढ़ते मामले की ओर भी इशारा कर रहे हैं।
WhatsApp मासिक रिपोर्ट के अनुसार इन भारतीय व्हाट्सएप अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के नियम 4(1)(डी) और नियम 3ए(7) के तहत की गई थी।
WhatsApp ने जिन अकाउंट्स को बैन किया है वे स्पैमिंग और अन्य गलत कार्यों में शामिल थे। इन अकाउंट्स से स्पैम वाले मैसेज भेजे गए थे। इसके अलावा कई अकाउंट्स लोगों को अश्लील और धमकीभरे मैसेज भेजने के कारण भी बैन हुए हैं। बता दें कि भारत में व्हाट्सएप को करीब 53 करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं।