New Delhi

बजट सत्र 2026 से पहले सर्वदलीय बैठक शुरू

संसद के एजेंडे पर सरकार और विपक्ष में मंथन

नई दिल्ली: संसद के आगामी बजट सत्र 2026 के सुचारू संचालन को लेकर केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। बैठक का उद्देश्य बजट सत्र के दौरान उठाए जाने वाले प्रमुख मुद्दों और कार्यसूची पर सहमति बनाना है।

सूत्रों के अनुसार, सर्वदलीय बैठक में सरकार संसद की कार्यवाही को बिना बाधा चलाने के लिए विपक्ष से सहयोग की अपील कर रही है, वहीं विपक्षी दल भी अपने अहम मुद्दे और चिंताएं सरकार के सामने रख रहे हैं। बजट सत्र के दौरान आर्थिक स्थिति, महंगाई, रोजगार, किसानों से जुड़े विषयों और अन्य राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है।

इसी बीच, आज शाम संसद सत्र की रणनीति को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर भी मंथन करेंगे। इस बैठक में भाजपा के शीर्ष नेता बजट सत्र के दौरान पार्टी की रणनीति, विपक्ष के संभावित सवालों और सरकार के पक्ष को मजबूती से रखने की रूपरेखा तैयार करेंगे।

बजट सत्र को सरकार के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इस दौरान आम बजट के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पेश किया जा सकता है। ऐसे में सरकार चाहती है कि सत्र शांतिपूर्ण और उत्पादक तरीके से चले।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सर्वदलीय बैठक और उसके बाद होने वाला भाजपा नेताओं का मंथन यह तय करेगा कि बजट सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच टकराव किस स्तर तक देखने को मिलेगा या फिर सहमति के साथ संसद की कार्यवाही आगे बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!