
देहरादून। राजपुर रोड पर हुए एक सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई की है।
वायरल वीडियो में राजपुर थानाध्यक्ष का आचरण सरकारी कर्मचारी के मानकों के विपरीत पाया गया। प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए एसएसपी ने थानाध्यक्ष राजपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
प्रकरण में प्राप्त शिकायत पत्र के आधार पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। साथ ही, उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल, थानाध्यक्ष कालसी को नए थानाध्यक्ष राजपुर के रूप में नियुक्त किया गया है।
एसएसपी देहरादून ने एसपी सिटी को पूरे प्रकरण की गहन जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के दौरान आरोपित अधिकारी और अन्य संबंधित लोगों का मेडिकल कराए जाने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के आधार पर नियमसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।