
उत्तराखंड
सोमवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत गढ़वाल मण्डल की नवनियुक्त सुपरवाइजर्स के आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ० आर०एस०टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल के महानिदेशक बी०पी० पाण्डेय एवं विभागीय निदेशक प्रशान्त आर्य द्वारा किया गया, जिसमें डॉ०आर०एस०टोलिया उत्तराखण्ड, प्रशासन अकादमी नैनीताल के कार्यक्रम निदेशक अनिल कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम डॉ०आर०एस०टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल के सहयोग से पशु चिकित्सा परिषद् उत्तराखण्ड के देहरादून स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में संचालित किया जा रहा है।
04 दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न विषयों पर जानकारी साझा की जायेगी। उक्त के अतिरिक्त कुमाऊँ मण्डल के नवनियुक्ति सुपरवाइजर्स हेतु 04 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण डॉ०आर०एस०टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल में आयोजित किया जायेगा।