
रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में जेल से रिहा होने के बाद सार्वजनिक रूप से आतिशबाजी और हूटर बजाकर हुड़दंग मचाने वाले कथित विधायक प्रतिनिधि और हिस्ट्रीशीटर अनीस के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने अनीस के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही उसके भाई जावेद को हिरासत में लिया गया है और जुलूस में शामिल तीन वाहनों को सीज कर दिया गया है। फिलहाल अनीस फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
मामला 21 जून का है, जब जमीन धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद अनीस जमानत पर रिहा हुआ। जेल के बाहर उसके 40 से 50 समर्थकों ने फूल-मालाओं के साथ उसका स्वागत किया और आतिशबाजी की। इसके बाद अनीस विधायक प्रतिनिधि की नेम प्लेट लगी लग्जरी कार से हूटर बजाते हुए काफिले के साथ रवाना हुआ। इस दौरान सड़क पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति भी बन गई। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में धारा 190, 192, और 188 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो और दो बोलेरो वाहनों को जब्त किया है। साथ ही अनीस के भाई जावेद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने सभी समर्थकों को 24 घंटे के भीतर थाने में पेश होने का अल्टीमेटम दिया है, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि न्यायालय के आदेशानुसार कोई भी व्यक्ति वाहन पर नेम प्लेट नहीं लगा सकता।