उत्तराखंड
अंकिता भंडारी केस: सोशल मीडिया पर वायरल हुई पिता की चिट्ठी, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में CBI जांच की उठी मांग

सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री के नाम अंकिता भंडारी के पिता की चिट्ठी घूम रही है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई जाँच की बात कही है। और ये इत्तेफ़ाक़ है कि बीती शाम ही अंकिता के माता पिता देहरादून में सीएम से मिले हैं।
अब सरकार को निर्णय लेना है कि इस सीबीआई जाँच करानी है या नहीं। हालांकि कल सीएम से मिलने से पहले अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने मीडिया से कहा था कि वो सीबीआई जांच चाहते है। सीएम से मुलाक़ात में उन्होंने क्या माँग की है यह जानकारी अभी साझा नहीं की गई है। लेकिन मामला निर्णायक मोड़ पर है।
गंभीर और संवेदनशील घटना को लेकर किए गए किसी भी बड़े आंदोलन के बाद जब निर्णय लेने में देरी होती है तो ऐसी चिट्ठियाँ और कई अन्य तरह की चीजें बाहर आना स्वाभाविक है।