
देहरादून: अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े एक नए विवाद के सामने आने के बाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा दे दिया है। यह कार्रवाई उस समय सामने आई, जब एक वायरल ऑडियो में भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने आरती गौड़ का नाम लिया।
कथित ऑडियो में सुरेश राठौर यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम से संबंधित कई ऑडियो-वीडियो आरती गौड़ के पास मौजूद हैं। इस ऑडियो के सार्वजनिक होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई।
इसी बीच सुरेश राठौर की कथित दूसरी पत्नी उर्मिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े उस कमरे पर बुलडोजर चलवाने में आरती गौड़ की भूमिका रही, जहां यह जघन्य अपराध हुआ था। उर्मिला का आरोप है कि इस कार्रवाई के जरिए अहम सबूत नष्ट किए गए।
हालांकि, इन आरोपों को लेकर अभी तक किसी आधिकारिक जांच एजेंसी की पुष्टि सामने नहीं आई है। आरती गौड़ के इस्तीफे के बाद यह मामला और भी संवेदनशील हो गया है। पुलिस और जांच एजेंसियां ऑडियो की सत्यता और लगाए गए आरोपों की जांच में जुटी हुई हैं।
राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में इस घटनाक्रम को अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ा एक अहम मोड़ माना जा रहा है। मामले में आगे की जांच और कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।