उत्तराखंडदेहरादून

अंकिता हत्याकांड: आरोप लगाने वाली उर्मिला सनावर की पृष्ठभूमि खंगालेगी दून पुलिस

ब्लैकमेलिंग, अश्लील कंटेंट और एआई के दुरुपयोग के आरोपों की भी जांच

देहरादून: अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े आरोपों को लेकर सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेत्री उर्मिला सनावर की भूमिका की अब दून पुलिस गहन जांच करेगी। एसएसपी अजय सिंह ने जांच अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि उर्मिला के अब तक के सभी सोशल मीडिया वीडियो, पोस्ट और उनके खिलाफ दर्ज मामलों की विस्तृत समीक्षा की जाए।

पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर को अपना पति बताने वाली उर्मिला सनावर पर आरोप है कि वह अंकिता भंडारी हत्याकांड की आड़ में ब्लैकमेलिंग, भड़काऊ बयानबाजी और आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित कर रही हैं। पुलिस के अनुसार, इस पूरे मामले में सोशल मीडिया के माध्यम से आम लोगों को उकसाने, अश्लील कंटेंट फैलाने, एआई तकनीक के आपराधिक उपयोग और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप सामने आए हैं।

दून पुलिस का कहना है कि मामला संवेदनशील होने के साथ-साथ सार्वजनिक शांति और कानून व्यवस्था से भी जुड़ा है, इसलिए किसी भी पहलू को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। जांच के दौरान यह भी देखा जाएगा कि क्या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर जानबूझकर भ्रम फैलाया गया या किसी व्यक्ति अथवा संस्था को बदनाम करने का प्रयास किया गया।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष होगी और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!