
देहरादून: एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, बसंत विहार का वार्षिकोत्सव गुरुवार को उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता रावत, मुख्य अतिथि कुसुम कंडवाल (अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग, उत्तराखंड), पूर्व डीआईजी एस.एस. कोठियाल, पूर्व डीजीएम शशि कपूर तथा शिक्षा अधिकारियों विजय चंद्र नौटियाल, विनय मोहन थपलियाल और विशाल सावन द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
गढ़वाली सरस्वती वंदना से शुरुआत के बाद छात्रों ने इंटर-हाउस शारीरिक व्यायाम, पिरामिड निर्माण और तालबद्ध पीटी प्रस्तुतियों से दर्शकों की खूब सराहना बटोरी। प्रतियोगिता में अशोक हाउस प्रथम, शिवाजी व टैगोर हाउस संयुक्त रूप से द्वितीय और रमन हाउस तृतीय स्थान पर रहा। निर्णायक की भूमिका विशाल सावन ने निभाई।
मिडिल ब्रांच के छात्रों ने गरबा की रंगारंग प्रस्तुति दी, जबकि प्राइमरी ब्रांच की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी का दिल जीता। मंच पर प्रस्तुत ‘गोवा कार्निवल’ की जीवंत झलक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही।
मुख्य अतिथि कुसुम कंडवाल ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग बेहद सोच-समझकर करना चाहिए क्योंकि इसका दुरुपयोग बच्चों की मानसिकता को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने एआई के बढ़ते उपयोग पर कहा कि तकनीक अवसरों का मार्ग खोलती है, लेकिन इसके अनुचित इस्तेमाल से गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं। इसलिए छात्रों को तकनीक का सही और सकारात्मक प्रयोग अपनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि महिला परिवार का केंद्र बिंदु होती है और उसके संस्कार ही श्रेष्ठ समाज का निर्माण करते हैं। कंडवाल ने कहा कि संस्कार, अनुशासन और लक्ष्य—ये तीनों किसी भी बच्चे को सफलता की ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। उन्होंने नशा विरोधी संदेश देते हुए परिवार और समाज की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी जोर दिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता रावत ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के एक छात्र ने जिला और राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग का अवसर हासिल किया है। खेल और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं।
एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के अधिकारियों वी.सी. नौटियाल और विनय मोहन थपलियाल ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उनकी उपलब्धियों की सराहना की। कार्यक्रम का समापन टैगोर हाउस को ओवरऑल ट्रॉफी प्रदान करने के साथ हुआ।
मंच संचालन सुनीता नेगी ने किया, जबकि कार्यक्रम का संयोजन ऋतु गुप्ता, प्रमोद रावत और डॉ. सुधांशु ध्यानी ने किया। एसजीआरआर बसंत विहार के मिडिल ब्रांच इंचार्ज मनीषी मेहरा और प्राइमरी इंचार्ज मितुष कपूर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।