उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य

उत्तराखंड में कोरोना का एक और मामला, मरीजों की संख्या बढ़कर 11, डेंगू के भी नए केस आए सामने

देहरादून, 30 मई 2025। उत्तराखंड में कोरोना वायरस का एक और नया मामला सामने आया है, जिससे प्रदेश में अब तक संक्रमित पाए गए कुल मरीजों की संख्या 11 हो गई है। बृहस्पतिवार को कोरोना जैसे लक्षण वाले 13 संदिग्ध मरीजों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी, जिनमें से एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

प्रदेश में अभी कोरोना के केवल दो सक्रिय (एक्टिव) मामले हैं। इनमें से एक मरीज देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती है, जबकि दूसरा मरीज घरेलू आइसोलेशन में है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक मिले 11 संक्रमितों में पांच मरीज बाहरी राज्यों से हैं। इन राज्यों में गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा और राजस्थान शामिल हैं।

कोरोना पर नियंत्रण, स्वास्थ्य विभाग सतर्क
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने जानकारी दी कि कोरोना की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग की टीमें युद्धस्तर पर निगरानी और आवश्यक कदम उठा रही हैं। हाल ही में जिन मरीजों में संक्रमण मिला था, उनमें से अधिकांश स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

डेंगू का भी बढ़ता खतरा, कुल मामले 73
इसी बीच डेंगू का भी एक नया मामला सामने आया है, जिससे प्रदेश में डेंगू संक्रमितों की कुल संख्या 73 पहुंच गई है। इनमें से 42 मरीज देहरादून जिले के हैं, जबकि 31 मरीज अन्य जिलों से हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान में सात डेंगू मरीज एक्टिव हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

डॉ. शर्मा ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा घर-घर सर्वे किया जा रहा है और लार्वा नष्ट करने का अभियान भी तेजी से जारी है।

नागरिकों से अपील
स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपील की है कि कोरोना व डेंगू से बचाव के लिए सतर्कता बरतें, मास्क का प्रयोग करें, भीड़भाड़ से बचें और अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखें। किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं और स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button