
भारत में जासूसी के संदेह में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान एंबेसी में केक लेकर पहुंचे एक संदिग्ध युवक से पहले ही पाकिस्तान में हो चुकी थी। यह मुलाकात पाकिस्तान में आयोजित एक पार्टी के दौरान हुई थी, जहां दोनों एक ही फ्रेम में कैमरे में कैद हुए थे।


हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में ज्योति और उक्त युवक को पाकिस्तान की एक पार्टी में एक साथ देखा जा सकता है। यह वही युवक है जो पहलगाम आतंकी हमले के तुरंत बाद दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग (एंबेसी) में एक केक लेकर पहुंचा था। मीडिया ने जब उससे केक को लेकर सवाल किए, तो उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और चुपचाप अंदर चला गया।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद जांच एजेंसियों का शक और गहराता जा रहा है। विशेष बात यह है कि इस युवक का संबंध पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से बताया जा रहा है, जिसे हाल ही में भारत सरकार ने अवांछित व्यक्ति घोषित कर 13 मई को देश से निष्कासित कर दिया था।
ज्योति द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर “इंडियन गर्ल इन लाहौर, पाकिस्तान” नाम से एक वीडियो अपलोड किया गया था। यह वीडियो पहलगाम हमले से एक महीने पहले पोस्ट किया गया था। इस 35 मिनट की वीडियो के अंत में वही संदिग्ध युवक ज्योति के पास आकर तस्वीर खिंचवाता नजर आता है।
पाकिस्तान में वीआईपी ट्रीटमेंट और पुलिस सुरक्षा
ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान में व्यवहार और उनकी गतिविधियां भी सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्योति अब तक तीन बार पाकिस्तान यात्रा कर चुकी हैं, और हर बार उन्हें वहां वीआईपी ट्रीटमेंट मिला। उनके साथ पुलिस सुरक्षा रहती थी, जिससे सवाल खड़े हो रहे हैं कि एक भारतीय नागरिक को पाकिस्तान में इतनी विशेष सुविधा क्यों दी गई।
ज्योति पाकिस्तान उच्चायोग की पार्टियों में भी भाग लेती रहीं। इतना ही नहीं, उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज का भी इंटरव्यू किया था। इन सभी गतिविधियों में ज्योति एक आम पर्यटक की तरह नहीं, बल्कि किसी खास मकसद से गई हुई शख्सियत के रूप में नजर आ रही थीं।
सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कसे जा रहे हैं शिकंजे
जासूसी के आरोप लगने के बाद रविवार रात ज्योति का इंस्टाग्राम अकाउंट ‘Travel with Jo’ अचानक बंद कर दिया गया। अब खबर है कि उनके यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को भी बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जांच एजेंसियों को आशंका है कि सोशल मीडिया पर डाले गए कंटेंट में भारत की सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील जानकारी हो सकती है।
जैसे ही मामला उजागर हुआ, ज्योति को लेकर इंटरनेट पर सर्च ट्रेंड्स तेज़ हो गए। महज 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा बार गूगल पर उन्हें सर्च किया गया। इसके साथ ही उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स भी तेजी से बढ़े। पहले जहां इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख फॉलोअर्स थे, अब यह आंकड़ा 1.39 लाख के पार पहुंच चुका है। यूट्यूब चैनल पर भी सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 3.86 लाख हो गई है।
जांच एजेंसियों का फोकस
जांच एजेंसियां अब ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तान यात्राओं, वहां हुई मुलाकातों, सोशल मीडिया गतिविधियों और उनके संपर्क सूत्रों की गहराई से जांच कर रही हैं। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि उनके पाकिस्तान कनेक्शन साधारण नहीं हैं।
ज्योति की सोशल मीडिया लोकप्रियता और पाकिस्तान में मिला वीआईपी व्यवहार इस पूरे मामले को और भी संदिग्ध बनाता है। आने वाले दिनों में सुरक्षा एजेंसियों की जांच और भी बड़े खुलासे कर सकती है।