पौड़ी गढ़वाल

चकरगांव-कल्याणखाल मार्ग को मिली डामरीकरण की मंजूरी

पौड़ी: श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के निवासियों के लिए खुशखबरी है। वर्षों से प्रतीक्षारत चकरगांव-कल्याणखाल मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग अब पूरी होने जा रही है। उत्तराखंड सरकार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 1 करोड़ 9 लाख 15 हजार रुपये की प्रशासनिक और वित्तीय मंजूरी प्रदान की है।

कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत के निरंतर प्रयासों का यह सुखद परिणाम है। मंत्री रावत ने स्वीकृति की जानकारी देते हुए कहा कि उनका लक्ष्य हमेशा से क्षेत्र के अंतिम छोर तक विकास की सुविधाएं पहुंचाना रहा है।

यह सड़क परियोजना केवल स्थानीय आवागमन की सुविधा तक सीमित नहीं है। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल की सीमा को जोड़ने वाले इस मार्ग से दोनों मंडलों के बीच संपर्क सुधरेगा। डॉ. रावत का कहना है कि सड़क किसी भी क्षेत्र के विकास की आधारशिला होती है। बेहतर सड़क व्यवस्था से न केवल छात्रों को शिक्षा केंद्रों तक पहुंचने में आसानी होगी, बल्कि किसानों को अपनी उपज के बेहतर विपणन का अवसर मिलेगा।

स्वीकृति की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। थलीसैंण मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी सहित नवीन जोशी, अमर सिंह, मनोज रमोला, पुष्पेंद्र भंडारी, गोपाल सिंह, कैलाश ढोंडियाल, प्रताप सिंह, कुंवर सिंह और समूचे चौथाण क्षेत्र की जनता ने मंत्री रावत के प्रति आभार व्यक्त किया है।

स्थानीय निवासियों का मानना है कि इस सड़क के निर्माण से दैनिक जीवन की कठिनाइयां कम होंगी और क्षेत्र एक नई विकास यात्रा की शुरुआत करेगा। व्यापारियों के लिए भी यह मार्ग नए अवसर लेकर आएगा, जिससे क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक प्रगति में तेजी आने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button