घटना

उत्तर प्रदेश: शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने किया बेरहमी से कत्ल, पुलिस को गुमराह करने की रची साजिश

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मुस्करा कस्बे में एक महिला ने शराबी पति की हरकतों से तंग आकर धारदार चाकू (बांका) से उसकी नृशंस हत्या कर दी। वारदात के बाद पत्नी ने पति के शव से लिपटकर रोने का नाटक किया और पुलिस व मीडिया को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई, और महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

कैसे हुआ हत्याकांड?

मृतक अरविंद रैकवार (42) कस्बे में कोल्ड ड्रिंक एजेंसी में काम करता था, जबकि उसकी पत्नी अनीता सिंघाड़ा (पानीफल) बेचने का काम करती थी। उनका बड़ा बेटा राजेश कस्बे में फल का ठेला लगाता था।

सोमवार दोपहर, जब अनीता घर में अकेली थी, तभी उसका पति शराब के नशे में घर पहुंचा और झगड़ा करने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि अनीता ने पास में रखा बड़ा चाकू उठाया और पति पर वार कर दिया। गले पर गहरा घाव लगने के कारण अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद अनीता ने तुरंत अपने बेटों को फोन कर बुलाया, यह कहकर कि “मेरी तबीयत खराब है, जल्दी घर आ जाओ।” जब राजेश घर पहुंचा, तो उसने देखा कि पिता का खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा था और पास में उसकी माँ बैठी थी।

जब पुलिस और मीडिया मौके पर पहुंचे, तो अनीता ने गुमराह करने की कोशिश की। उसने कहा कि कुछ अज्ञात लोग घर में घुसे और उसके पति की हत्या कर दी। उसने यह भी दावा किया कि विरोध करने पर वह भी घायल हो गई। लेकिन दीवारों और उसके चेहरे पर मिले खून के धब्बों ने पुलिस को शक होने पर मजबूर कर दिया।

पत्नी ने कबूला गुनाह

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष योगेश तिवारी और सीओ राठ राजीव कुमार सिंह ने जब कड़ाई से पूछताछ की, तो अनीता टूट गई और उसने पति की हत्या की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि पति की शराब की लत से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।फिलहाल, अनीता पुलिस की हिरासत में है, और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button