
देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है —धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस दौरान कई बड़ी बातें भी कहीं, जिसमें टागरेट किए जाने का भी आरोप है। बता दें प्रदेशभर में संसदीय कार्य मंत्री का विरोध किया जा रहा है और उनको पद से हटाने की मांग भी की जा रही थी।
इस घटनाक्रम के तुरंत बाद, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। माना जा रहा है कि वे वहां बीजेपी हाईकमान से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट में फेरबदल और नए मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हो सकती है।
हालांकि प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे की आधिकारिक वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हैं कि हाल के विवादों और पार्टी में चल रही आंतरिक राजनीति के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है।
सीएम धामी के दिल्ली दौरे को उत्तराखंड में आगामी मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि हाईकमान से चर्चा के बाद उत्तराखंड सरकार में नए चेहरे शामिल हो सकते हैं।