
देहरादून: पुलिस ने धर्मान्तरण प्रकरण में शामिल पांच आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। मामला थाना प्रेमनगर क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी बहन के धर्म परिवर्तन की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, उसकी बहन की सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ संदिग्ध लोगों से जान-पहचान हुई थी, जिन्होंने उसे झांसे में लेकर उसका ब्रेनवाश किया, धर्म परिवर्तन कराया और अन्य हिंदू युवक-युवतियों को भी धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का दबाव बनाया।
थाना प्रेमनगर पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा संख्या 126/25, धारा 3/5 उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 व धारा 61(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया। विवेचना में सामने आया कि पीड़िता की फेसबुक पर आयशा उर्फ कृष्णा नाम की महिला से जान-पहचान हुई थी, जिसने अपने साथियों अब्दुल रहमान, अब्दुल रहीम और अब्दुल्ला के साथ मिलकर उसका धर्मान्तरण कराया और उसके खाते में पैसे जमा कराए।
विवेचना के दौरान यह भी पता चला कि अभियुक्त अब्दुल रहमान ने सहसपुर निवासी अब्दुर रहमान से पीड़िता की मुलाकात कराई थी, जिसने रानीपोखरी निवासी एक अन्य युवती को भी धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने की कोशिश की थी। सभी अभियुक्तों को आगरा पुलिस पहले ही वहां दर्ज एक धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार कर चुकी थी।
देहरादून पुलिस ने इन अभियुक्तों को बी-वारंट पर तलब करने के लिए न्यायालय से अनुरोध किया था। आदेश के बाद आगरा पुलिस ने जिला कारागार आगरा में निरुद्ध पांचों अभियुक्तों को 28 अक्टूबर को देहरादून न्यायालय में पेश किया, जहां उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
अभियुक्तों का विवरण:
अब्दुल रहमान उर्फ महेन्द्र पाल सिंह, पुत्र अनवर शेख उर्फ प्रेमपाल सिंह, निवासी: मकान नंबर 126, गली नंबर 06, भगत विहार, करावल नगर, दिल्ली
एस.वी. कृष्णा उर्फ आयशा माहेनूर, पुत्री भजमन साहू, निवासी: एफ-3, फर्स्ट फ्लोर, एलडीडीए डे गोवा, थाना ओल्ड गोवा
अब्दुर रहमान उर्फ रूपेन्द्र सिंह, पुत्र स्व. बदन सिंह, निवासी: मोहल्ला हुकुमतपुर शंकरपुर, थाना सहसपुर, देहरादून; मूल निवासी: महुवाहार मजरा नंगला केहरी, थाना घिरोर, जनपद मैनपुरी (उ.प्र.)
अब्दुल रहीम, पुत्र अब्दुल रहमान उर्फ महेन्द्र पाल सिंह, निवासी: मकान नंबर 126, गली नंबर 06, भगत विहार, करावल नगर, दिल्ली
अब्दुल्ला, पुत्र अब्दुल रहमान उर्फ महेन्द्र पाल सिंह, निवासी: मकान नंबर 126, गली नंबर 06, भगत विहार, करावल नगर, दिल्ली