उत्तराखंडदेहरादून

BREAKING NEWS : ऋषिकेश से चारधाम यात्रा 2025 का विधिवत शुभारंभ — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिखाई 10 बसों को हरी झंडी

श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सफाई और सुविधाओं का रखा गया विशेष ध्यान | यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ संख्या की उम्मीद

ऋषिकेश। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2025 का आज विधिवत शुभारंभ हो गया। इस पावन अवसर पर ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप परिसर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 10 बसों को हरी झंडी दिखाकर यात्रा के प्रथम जत्थे को रवाना किया।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित कई अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री धामी ने ट्रांजिट कैंप में श्रद्धालुओं से मुलाकात की, व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यात्रियों से बातचीत कर उनका उत्साह बढ़ाया।

उन्होंने कहा, “इस वर्ष की यात्रा ऐतिहासिक होने जा रही है। सरकार ने बीते वर्षों की कठिनाइयों से सीख लेते हुए व्यवस्थाओं को और दुरुस्त किया है, विशेषकर ऑफलाइन पंजीकरण, सुरक्षा प्रबंधन, सड़क सुधार और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर।”

सीएम धामी ने बताया कि पिछले वर्ष 36 दिन की रुकावट के बावजूद लगभग 46 लाख श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर पहुंचे थे। इस बार उस रिकॉर्ड को पार करने की उम्मीद है। चारधाम से जुड़ी सड़कों को चकाचक बनाया गया है, जिससे श्रद्धालु कम समय में यात्रा पूरी कर सकें।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वीकृत गौरीकुंड-केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे योजना का भी उल्लेख किया।

उन्होंने कहा, “इन रोपवे परियोजनाओं के पूर्ण होते ही चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा और भी सुगम और सुलभ हो जाएगी।”

चारधाम यात्रा क्षेत्र को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त घोषित किया गया है। सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से देवभूमि को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाए रखने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!