उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून में बच्चों के लिए बन रहा ट्रैफिक पार्क, अक्टूबर में होगा उद्घाटन: सड़क सुरक्षा जागरूकता की दिशा में एक अहम कदम

देहरादून : उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में बच्चों को बचपन से ही सड़क सुरक्षा के प्रति सजग बनाने के उद्देश्य से सहस्रधारा रोड स्थित एमडीडीए सिटी पार्क के अंतर्गत “चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क” का निर्माण किया जा रहा है। आज इस निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण श्री सनत कुमार सिंह, संयुक्त परिवहन आयुक्त, उत्तराखण्ड ने किया। उनके साथ परिवहन विभाग व उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान संदीप सैनी (संभागीय परिवहन अधिकारी – प्रशासन), डॉ. अनीता चमोला (संभागीय परिवहन अधिकारी – प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा), सतेन्द्र (स्थानिक अभियन्ता), विजेन्द्र सुयाल (सहायक अभियन्ता), ज्योति डबराल (सलाहकार), एवं प्रज्ञा पन्त (परिवहन कर अधिकारी) मौके पर मौजूद रहे।

यह पार्क खासतौर पर छोटे बच्चों के लिए तैयार किया जा रहा है, ताकि उन्हें खेल-खेल में यातायात के नियमों, संकेतों व सुरक्षा उपायों की जानकारी दी जा सके। अधिकारियों ने बताया कि बच्चों में सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी का भाव विकसित करने के लिए यह पहल एक दीर्घकालिक सकारात्मक प्रभाव डालेगी।

क्या है चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क की खासियत?

पार्क में बच्चों के लिए एक नकली ट्रैफिक सिस्टम विकसित किया जा रहा है जिसमें चौक-चौराहे, जेब्रा क्रॉसिंग, राउंडअबाउट, पर्वतीय सड़कें, ट्रैफिक लाइट्स, रोड साइन, साइकिल ट्रैक, फुटपाथ, स्पीड ब्रेकर, ओवरब्रिज, क्रैश बैरियर्स, रेलवे क्रॉसिंग, जलाशय एवं पुलिया जैसी संरचनाएं शामिल हैं।

इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए किड्स कार, साइकिल व स्लाइडिंग जैसे उपकरण भी लगाए जाएंगे। सड़क सुरक्षा को समझाने के लिए एक लघु थियेटर, सिमुलेटर कक्ष और वर्कशॉप की भी व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, दीवारों पर पेंटिंग, साइन बोर्ड व सड़क सुरक्षा से जुड़ी वस्तुओं का प्रदर्शन किया जाएगा।

पार्क में आने वाले आगंतुकों के लिए पीने के पानी, शौचालय व अन्य बुनियादी सुविधाओं की भी व्यवस्था की जा रही है।

75 प्रतिशत कार्य पूर्ण, अक्टूबर में आम जनता के लिए खुलेगा पार्क

संयुक्त परिवहन आयुक्त श्री एस.के. सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पार्क का लगभग 75 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और इसे अक्टूबर 2025 तक आम जनता के लिए खोलने की योजना है। इसके बाद विभिन्न स्कूलों के बच्चों को आमंत्रित कर उन्हें इंटरएक्टिव तरीके से सड़क सुरक्षा की जानकारी दी जाएगी।

हरिद्वार में भी बनेगा ऐसा ही ट्रैफिक पार्क

देहरादून के साथ-साथ हरिद्वार में भी इसी तर्ज पर चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क का निर्माण प्रस्तावित है। यह पहल राज्य में सड़क सुरक्षा संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक उल्लेखनीय प्रयास माना जा रहा है।

इसके अतिरिक्त, 21 मई 2025 को दोपहर 3 बजे देहरादून के संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर की ई-लॉबी में एक प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया गया। इसमें मीडिया प्रतिनिधियों को निर्माणाधीन ट्रैफिक पार्क, उसके उद्देश्यों और आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस प्रेस वार्ता की अध्यक्षता संयुक्त परिवहन आयुक्त श्री सनत कुमार सिंह ने की।

डॉ. अनीता चमोला ने बताया कि इस प्रकार के ट्रैफिक पार्क राज्य में पहली बार बनाए जा रहे हैं, और पहले चरण में देहरादून और हरिद्वार में इनका निर्माण प्रस्तावित है। इससे भविष्य में पूरे राज्य में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का व्यापक विस्तार होगा।


उत्तराखण्ड परिवहन विभाग का यह नवाचार न केवल बच्चों को शुरुआती उम्र से ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करेगा, बल्कि भविष्य के जिम्मेदार नागरिक के रूप में उनके विकास में भी सहायक सिद्ध होगा। उम्मीद की जा रही है कि यह ट्रैफिक पार्क राज्य के अन्य हिस्सों में भी इसी मॉडल को अपनाने के लिए एक प्रेरणा बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!