
उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में गंगोत्री हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में सवार सभी यात्री दिल्ली निवासी थे, जो गंगोत्री से गंगाजल भरकर अपने शिवालय लौट रहे थे। हादसा सोनगाड़ के समीप मोड़ पर हुआ, जहां वाहन नियंत्रण खो बैठा और सड़क के बीचों-बीच पलट गया। दुर्घटना में पांच कांवड़ यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल गंगनानी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।
हर्षिल थानाध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रक में कुल 13 कांवड़ यात्री सवार थे। दुर्घटना के कारण हाईवे पर करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला गया और बड़े वाहनों की आवाजाही हेतु सड़क के किनारे वैकल्पिक मार्ग तैयार कर आवागमन चालू किया गया, जबकि छोटे वाहन हाईवे से ही गुजर रहे हैं।
इसी दौरान गंगनानी से आगे नाग देवता मंदिर के पास एक और कांवड़ यात्री सड़क से नीचे गिर गया। एसडीआरएफ और पुलिस द्वारा देर रात तक खोजबीन की गई, लेकिन अभी तक उक्त व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला है। रात्रि होने के कारण रेस्क्यू अभियान अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
गौरतलब है कि इन दिनों गंगोत्री घाटी में कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है और हर दिन हजारों श्रद्धालु “बोल बम” के जयकारों के साथ गंगाजल लेकर लौट रहे हैं। ऐसे में प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।