हल्द्वानी
बीती 29 अक्तूबर की तड़के करीब दो बजे ऑटो चालक ने लूट के इरादे से सिडकुल कर्मी नीरज को डंडे से पीट कर मौत के घाट उतारा दिया था। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है। शनिवार को एसएसपी कार्यालय में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर को गंगापुर रोड पर खेत में सिडकुल कर्मी मूल रूप से बागेश्वर और मानपुर पश्चिम देवलचौड़ रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी नीरज पंत पुत्र बसन्त वल्लभ पन्त का शव पड़ा मिला था। पुलिस जांच में सामने आया कि 28 अक्तूबर को नीरज कंपनी न जाकर अपने दोस्तों के साथ बैठ कर शराब पी रहा था। इसके बाद दोस्त उसे रुद्रपुर बस स्टेशन छोड़ कर चले गए थे। उसी रात पुलिस ने नीरज की गुमशुदगी दर्ज की थी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया। वहीं पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में नीरज का एक ऑटो में बैठकर किच्छा की ओर जाता दिखाई दिया।
शुक्रवार को पुलिस ने ऑटो चालक खेड़ा वार्ड नंबर 19 निवासी चंदन चौधरी पुत्र मोतीलाल चौधरी को किच्छा बाइपास से पकड़ लिया। पूछताछ में चंदर ने बताया कि उस दिन वह काफी शराब के नशे में था और लूट के इरादे से नीरज को अपने ऑटो में बिठाया था। इस दौरान सुनसान जगह की ओर ले जाने पर नीरज ऑटो को रोककर उससे झगड़ा करने लगा। इस दौरान खेत में मिले डंडे से नीरज के सिर पर वार कर हत्या कर दी और उसका मोबाइक और पर्स-नगदी लेकर चला गया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया गया है। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।